ARARIA NEWS : डीएम ने जिला में जारी मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा- निर्देश
ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अनिल कुमार के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य अररिया जिले में त्वरित गति से किया जा रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आज रानीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंच कर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षकों एवं बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को बीएलओ पंजी एवं गणना प्रपत्रों के त्रुटि रहित निष्पादन हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके अलावा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रानीगंज विधानसभा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया को छुटे हुए मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड कराने सहित डुप्लीकेसी को ठीक करने, पलायन कर गये एवं मृत मतदाताओं से संबंधित आवश्यक कार्रवाई त्वरित गति से पारदर्शी एवं त्रुटिरहित पूर्ण करने का निदेश दिया गया।ज्ञातव्य हो कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 निर्धारित है। साथ ही यदि किसी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो, तो 1950 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।