ARARIA NEWS /फारबिसगंज में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक नप मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में की गई. वही, इस बैठक में 4 विषयों पर चर्चा किया गया और चारों विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया. वही, बैठक के विषय पर चर्चा करते 16 दिसंबर 24 को नप सशक्त स्थायी समिति के बैठक के प्रस्ताव संख्या 02 में पारित योजना को प्रशासनिक स्वीकृति पर निर्णय लिया गया. और वही, बीते 13 फरवरी 2025 को संपन्न हुए नप सशक्त स्थायी समिति के बैठक के प्रस्ताव संख्या 02,03 व 04 में पारित योजना के प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार करते हुए हुए निर्णय लिया गया.वही, नप कर्मचारी शिवशंकर तिवारी के आवेदन पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया. बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. वही, इस खास मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप ईओ सूर्यानंद सिंह,नप सशक्त स्थायी समिति सदस्यों में मो इस्लाम,मनोज कुमार सिंह,गणेश प्रसाद गुप्ता, लेखापाल रजनीश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। .