ARARIA NEWS। रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रखी क्षेत्रीय विकास की कार्यसूची

ARARIA NEWS। समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की वार्षिक बैठक में सोमवार को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्रीय रेलवे विकास और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल के लाखों रेल यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई नई ट्रेनों के संचालन और बंद पड़ी सेवाओं को पुनः शुरू करने की मांग की।

नई ट्रेनों और सेवाओं की मांग

सांसद ने अमृत भारत और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को इस क्षेत्र में संचालित करने का सुझाव दिया। उन्होंने फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और बंद पड़ी ट्रेन संख्या 13123/24 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को पुनः चालू करने की मांग की।
इसके अलावा, जोगबनी से लोकहा बाजार तक फारबिसगंज-नरपतगंज-झंझारपुर के बीच डेमू ट्रेन सेवा शुरू करने और दरभंगा से गुवाहाटी वाया फारबिसगंज-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का सुझाव दिया।

स्थायी ट्रेन संचालन का आग्रह

कटिहार से वाया अररिया-फारबिसगंज-झंझारपुर-सीतामढ़ी होकर रक्सौल के रास्ते अमृतसर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की गई। साथ ही, 05735/36 स्पेशल ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने की उपयोगिता को रेखांकित किया गया।

सुविधाओं में सुधार पर जोर

सांसद ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट, वॉटर फिलिंग, और रनिंग स्टाफ के लिए रनिंग रूम को पुनः चालू करने का सुझाव दिया। उन्होंने सुभाष चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास नई रेल लाइन को फारबिसगंज से जोड़ने की मांग की, जिससे ट्रेनों का सुगम परिचालन सुनिश्चित हो सके।

भविष्य के लिए नई परियोजनाओं का प्रस्ताव

अररिया कोर्ट-पिपरा-सुपौल रेल लाइन के निर्माण में तेजी लाने और सिलीगुड़ी-अररिया रेल लाइन चालू होने पर फारबिसगंज के मार्ग से उत्तर भारत को जोड़ने की योजना का उल्लेख किया गया। उन्होंने फारबिसगंज और चक्रदाहा हॉल्ट के बीच न्यू फारबिसगंज स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया। यहां वॉशिंग पिट लाइन, स्टेबलिंग लाइन, रनिंग रूम, और रेक पॉइंट जैसी सुविधाओं के निर्माण की आवश्यकता बताई गई।

सांसद ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी और विकास को नई गति मिलेगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर