PURNIA NEWS : बजरंगदल प्रेम का नहीं, प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलानेवालों का विरोध करता है- अभिनव
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बजरंगदल प्रेम का नहीं, बल्कि प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलानेवालों का विरोध करता है । उक्त बातें बजरंगदल के संयोजक अभिनवराज केशरी ने वेलेनटाइन डे पर प्रेम के नाम पर अश्ल्लीलता का विरोध करते हुए कही । उन्होंने कहा कि बजरंगदल प्रेम का नहीं, बल्कि प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलानेवालों का विरोध करता है । आज लोग वेलेनटाइन डे के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकत करते देखे जाते हैं, जिससे सामाजिक व्यवस्था की प्रतिष्ठा पर चोट करता नजर आता है । इससे छोटे-छोटे बच्चों पर गलत असर पडता है । सार्वजनिक स्थलों पर परिवार के सभी सदस्य घुमने जाते हैं, परंतु वहां कुछ और देखने को मिलता है । उन्होंने कहा कि आज उसी का कारण है कि लवजिहाद जैसी घटनाएं आम होती चली जा रही है । आज लोग वेलेंटाइन डे मना रहे हैं, भारत की संस्कृति को चोट पहुंचा रहे हैं, परंतु आजही के दिन पुलवामा में आतंकी घटना हुई थी, जिसमें देश के चालीस जवान शहीद हुए थे, परंतु उनके नाम पर कुछ लोगों को छोड, कोई भी श्रद्धांजलि अर्पित तक नहीं करता है, परंतु वेलेनटाइन डे के पीछे पागल हुआ रहता है । इससे बडा दूर्भाग्य और क्या हो सकता है । इसे रोकना चाहिए तथा प्रेम के असली स्वरूप को परिभाषित करना चाहिए, ताकि देश में एक नया संदेश जाए तथा देश गौरवान्वित हो । इनके अलावा सह संयोजक कौरव कुमार, सह संयोजक सूरज कुमार, सुरक्षा प्रमुख सोनु कुमार, बघवा इकाई के मुकुंद कुमार, रोशन कुमार, विजय यादव, दीपक कुमार, चंदन कुमार, धीरज कुमार, महावीर कुमार, सुशील कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में बजरंगदल के कार्यकत्र्ता उपस्थित थे ।