BIHAR POLITICS – जन सुराज पार्टी द्वारा पटना के LCT घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के दिशा-निर्देश दिए और एक महत्वपूर्ण घोषणा की। प्रशांत किशोर ने कहा कि 11 अप्रैल को बिहार में बदलाव के लिए गांधी मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने इसे “फैसला करने वाली रैली” बताते हुए कहा, “जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी गांधी मैदान से ही शुरू हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह बिहार की बदहाली की अंतिम होली होनी चाहिए, और इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा। कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूटी जा रही है, जबकि मोदी जी 1 लाख करोड़ का बुलेट ट्रेन गुजरात में लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी द्वारा नीतीश कुमार को “लाड़ला” कहने के बाद भाजपा ने मंत्रिमंडल में अपने 7 मंत्री बना दिए हैं।
नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर मोदी जी कह दें कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे, तो नीतीश जी पूरा बिहार बेच देंगे और कहेंगे कि हमको कोई दिक्कत नहीं, बस कुर्सी पर बैठा दो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस बार जदयू की एक भी सीट नहीं आनी चाहिए, अन्यथा “चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे। इस होली मिलन समारोह में जन सुराज पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा की और बिहार के विकास के लिए संकल्प लिया।