BIHAR POLITICS ; प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: जन सुराज पार्टी 70 अति पिछड़ा समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में देगी टिकट
BIHAR POLITICS/पटना, 24 जनवरी 2025 – जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी अति पिछड़े समाज के 70 लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी इन 70 उम्मीदवारों को चुनावी संसाधन भी उपलब्ध कराएगी।
प्रशांत किशोर ने दोनों प्रमुख गठबंधनों – NDA और महागठबंधन को चुनौती देते हुए कहा, “न तो NDA और न ही महागठबंधन, कोई भी पार्टी इस संख्या में पिछड़े समाज के लोगों को टिकट देने का साहस नहीं रखती है। जन सुराज यह कर दिखाएगा।”
“लाठी की चोट का जवाब वोट की चोट से देना है”
प्रशांत किशोर ने हाल ही में बीपीएससी छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए कड़ा विरोध व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “लाठी की चोट का जवाब वोट की चोट से देना है। जिन लोगों ने इस कड़ाके की ठंड में आपके बच्चों को लाठी से पीटा, उन सभी को सत्ता से बाहर करना है।”
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार के नेताओं ने पिछले कुछ सालों में केवल अपना हित साधने के लिए राज्य की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा, “इन नेताओं ने छात्रों के संघर्ष को कुचला और अब हम इस दर्द का बदला वोट से लेंगे।”
कर्पूरी ठाकुर के समतामूलक समाज के सपने को पूरा करेंगे
प्रशांत किशोर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों के समतामूलक समाज की बात की और कहा, “समतामूलक समाज बनाने के लिए भूमि, शिक्षा, और रोजगार की समानता जरूरी है। लेकिन नीतीश और लालू ने समतामूलक समाज के नाम पर पिछले 35 वर्षों में बिहार को बर्बाद किया है।”
उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ 8 जातियों के पास दो तिहाई जमीन है, जबकि 60% लोग भूमिहीन हैं। “जन सुराज सत्ता में आने पर तीन साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेगा। हम भूमि के वितरण को सही ढंग से करेंगे और हर गरीब को उसका हक देंगे,” उन्होंने कहा।
जन सुराज के पांच मंत्र
प्रशांत किशोर ने समतामूलक समाज की दिशा में जन सुराज के पांच मुख्य मंत्रों को साझा किया:
- भूमिहीनों को जमीन – हर गरीब को उसकी जरूरत के अनुसार जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
- समान शिक्षा – सभी को समान शिक्षा के अवसर मिलेंगे।
- रोजगार – रोजगार के लिए पूंजी और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
- स्वास्थ्य सेवाएं – हर व्यक्ति को सस्ती और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
- समाज में समानता – समाज के हर वर्ग को बराबरी का दर्जा मिलेगा, और विशेष रूप से पिछड़े वर्ग को सशक्त किया जाएगा।
समतामूलक समाज की दिशा में जन सुराज की योजना
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जन सुराज सत्ता में आने पर भूमि सुधार के साथ-साथ समान शिक्षा व्यवस्था और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा। “हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है। भूमि सुधार, शिक्षा और रोजगार के साथ ही हम बिहार में समतामूलक समाज बनाने के अपने संकल्प को पूरा करेंगे,” उन्होंने कहा।
यह कार्यक्रम बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जन सुराज पार्टी का यह ऐलान बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, खासकर अति पिछड़े समाज के लिए जो लंबे समय से सत्ता से बाहर रहकर अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समाप्त