पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News बिरौली बाजार सहित अन्य सड़को का अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए सीओ द्वारा बाजार की सैरात की जमीन की मापी बुधवार को करवायी गयी है। अतिक्रमण मुक्त करने की बात से ही क्षेत्र के लोगों में खुशियां व्याप्त हो गई है। यह बता दें कि सिर्फ भीतर बाजार की दुर्दशा नहीं है, बल्कि एसएच 65 से लगनेवाला बाजार की भी हालत बहुत खराब है। यहां अवैघ रूप से गिटी बालू बेचनेवाले व्यवसायी, अनाज की मंडी चलानेवाले व्यवसायियों सहित अन्य व्यवसायी इस सडक को भी अतिक्रमित कर रखा है, जिससे इस सडक पर भी घटनाएं आम हो गई हैं। यह बता दें कि इस तत्कालीन डीएम सुहर्ष भगत के आदेश पर 2022 में यहां से अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरों पर चल रहा था, तब लोगों को पता चला था कि यहां के व्यवसायियों ने चटी बिछाकर सामान बेचनेवाले गरीब लोगों के पेट पर किस प्रकार लात मारकर रखा है।
अतिक्रमण हटने से लोगों को काफी सुकून मिला था तथा डीएम सुहर्ष भगत की काफी सराहना की गई थी, परंतु सुहर्ष भगत के जाते ही फिर यहां खाली की गई जमीन को अतिक्रमित कर लिया गया है। स्थिति यह हो गई है कि लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। लोग अपनी साइकिल, मोटर साइकिल कहां रखेंगे, यह समस्या बन जाती है। भूल से अगर कोई किसी के दुकान के सामने अपनी साइकिल या मोटर साइकिल खडी कर देता है, दुकानदार उसके साथ दुव्र्यवहार करने से नहीं चूकते हैं। यहां के कई दुकानदार अपना नाम नहीं छापने की स्थिति में बताया कि यहां के कुछ दबंग व्यवसायी ही पूरे बाजार के स्वरूप को खत्म कर दिया, इसलिए अब लोग बाजार में घुसना कम कर दिये हैं। यही दशा एसएच 65 की भी है।
मील चैक से लेकर मंगल चैक तक लोगों एसएच 65 की जमीन को अतिक्रमित कर रखा है, जिससे वाहनों का चलना मुष्किल हो गया है, आए दिन वाहन मालिकों से झडप आम बात हो गई है। कुल मिलाकर बिरौली बाजार को यहां के तथाकथित व्यवसायियों ने उसके स्वरूप को ही खत्म कर डाला है। 2022 में जब यहां लगभग आधे बाजार का अतिक्रमण हटा, तब वेलोग काफी खुश थे, परंतु यहीं के लोगों ने पशासन पर दबाव बनाकर अतिक्रमण अभियान को रूकवा दिया था। कुल मिलाकर बाजार में जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसके जिम्मेदार यहां के स्वय व्यवसायी हैं। देखें प्रशासन इसे फिर से खाली करवाता है भी या नहीं। वही इस सम्बन्ध में सीओ शिवानी सुरभि ने बताया की बिरौली बाजार की सैरात की जमीन की जमीन को चिन्हित किया जा रहा है, बहुत जल्द खाली कराया जाएगा, इसके साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य सड़को को भी अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।

