पूर्णिया: पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के रामपुर पंचायत घोरघट ग्राम में भाजपा द्वारा आयोजित किसान चौपाल में विधायक विजय खेमका ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जी-राम-जी योजना की जानकारी देते हुए इसे ग्राम विकास और ग्रामीण आत्मनिर्भरता के लिए महत्वपूर्ण बताया। योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को जॉब कार्ड के माध्यम से 125 दिनों की रोजगार गारंटी, सड़क, नाली, आवास, पेयजल और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान और श्रमिक सरकार की प्राथमिकता में हैं, जबकि विपक्षी दल केवल भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास विरोधी राजनीति और नकारात्मक सोच के कारण जनता का विश्वास उनसे उठ चुका है। किसान चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए, जिनका विधायक ने शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में मनोज गोश्वामी, ज्योतिष ठाकुर, धनंजय भगत, डब्बू गुप्ता, धीरेन्द्र महलदार, तारणी महलदार, कमल महलदार, सदानंद महलदार, संतोष महलदार, अंगद महलदार, अनील दास, टुनटुन दास, हजारी ठाकुर, बिरेन्द्र भगत, शंकर भगत, मुखिया निरंजन उरांव, अम्बिका महतो, भवेश कुमार, योगेन्द्र भगत, रीता देवी, सुरती देवी, विपीन दास, गोपाल दास और वासुदेव यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय किसान और नागरिक उपस्थित थे।ग्रामीणों ने विकास योजनाओं को लेकर संतोष जताया और केंद्र–राज्य सरकार की नीतियों पर भरोसा व्यक्त किया।



