Bangladesh Mob Lynching: बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जताया शोक, लिंचिंग को बताया सबसे बड़ा अपराध

नई दिल्ली: Bangladesh Mob Lynching बांग्लादेश में मौजूदा हालात और वहां हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने गहरी चिंता और दुख जताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण या धर्म के नाम पर किसी व्यक्ति की गैर-कानूनी हत्या गंभीर अत्याचार है और लिंचिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता।

अल्वी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, वह कम है और इससे पूरी दुनिया में देश की छवि खराब होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लिंचिंग चाहे भारत में हो या बांग्लादेश में, इसके खिलाफ समाज को एकजुट होना होगा और बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी वहां की सरकार पर जाती है।

साथ ही उन्होंने इतिहास से जुड़े मुद्दों को बार-बार उठाए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज के समय में सबसे बड़ा मुद्दा मानवता और जीवन की रक्षा है, न कि अतीत के विवादों को राजनीतिक लाभ के लिए हवा देना।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon