नई दिल्ली: Bangladesh Mob Lynching बांग्लादेश में मौजूदा हालात और वहां हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने गहरी चिंता और दुख जताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण या धर्म के नाम पर किसी व्यक्ति की गैर-कानूनी हत्या गंभीर अत्याचार है और लिंचिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता।
अल्वी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, वह कम है और इससे पूरी दुनिया में देश की छवि खराब होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लिंचिंग चाहे भारत में हो या बांग्लादेश में, इसके खिलाफ समाज को एकजुट होना होगा और बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी वहां की सरकार पर जाती है।
साथ ही उन्होंने इतिहास से जुड़े मुद्दों को बार-बार उठाए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज के समय में सबसे बड़ा मुद्दा मानवता और जीवन की रक्षा है, न कि अतीत के विवादों को राजनीतिक लाभ के लिए हवा देना।



