प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर कांग्रेस का तीखा पलटवार — “बिहार अडाणी के विकास के रास्ते पर चल पड़ा है”

Bihar Election 2025 : समस्तीपुर और सीवान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ़ रिंकू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दावा कि “बिहार अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है” — हास्यास्पद और भ्रामक है। उन्होंने कहा, “बिहार अब विकास के नहीं, बल्कि अडाणी के विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।” रिंकू यादव ने आरोप लगाया कि भागलपुर के पीड़पैंती में 1,050 एकड़ जमीन अडाणी समूह को मात्र एक रुपये सालाना लीज़ पर दी गई है, जिससे किसानों और पर्यावरण दोनों की बली चढ़ाई जा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह यह दावा करते हैं कि एनडीए की सरकार बनते ही बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा, जबकि पिछले 20 वर्षों से बिहार में भाजपा सत्ता में भागीदार और 11 वर्षों से केन्द्र में भाजपा की सरकार है — फिर भी कितने घुसपैठियों को बाहर किया गया? उन्होंने कहा, “जुमलों का दौर खत्म हो चुका है, बिहार की जनता अब आंकड़ों से जवाब मांग रही है।” रिंकू यादव ने आंकड़े देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल (2009–2013) में लगभग 90,000 घुसपैठियों को देश से बाहर किया गया, जबकि मोदी सरकार के 11 वर्षों में सिर्फ 10,000 को।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर