सहरसा

SAHARSA NEWS /डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल में भीमनगर टीम विजयी

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : टाऊन क्रिकेट कलब के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल मुकाबले में भीमनगर की टीम ने किशनगंज को एक रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया।भीमनगर के गेंदबाज राजा खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 सफलताएं अर्जित की। उन्हें दिनेश कुमार सिंह ‘पिंटू’ द्वारा मैन ऑफ द मैन्च का पुरस्कार दिया गया।इस मुकाबले के मुख्य अतिथि डॉ जयंत आशीष थे। इसके अलावा एजाज हुसैन, मो मसूद आलम, विमल किशोर आदि मंचासीन थे।आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ प्रो मो तारिक, संरक्षक उमर हयात, सचिव गुलनियाज टिंकू, कोषाध्यक्ष मो अशहर आलम, संगठन सचिव मो. नसीम आलम एवं सह-सचिव के रूप में ताबिश मेहर, मो वजेर आलम, शहनवाज आदि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रयासशील एवं कार्यरत हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *