नई दिल्ली

Delhi Election Results: केजरीवाल के घर के अंदर नहीं मिली एंट्री, गेट से लौटी ACB की टीम

नई दिल्ली/Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम को बड़ा झटका लगा। एसीबी की टीम मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंची, लेकिन केजरीवाल के घर में एंट्री नहीं मिल पाई और टीम को गेट से ही लौटना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक, एसीबी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ जांच शुरू की थी और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन जब एसीबी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची, तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। हालांकि, इस पूरी घटना के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल या उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे सत्ताधारी पार्टी की ओर से ‘न्यायिक जांच में रुकावट’ मानते हुए आलोचना की है।

यह घटना दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती है, जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत जांच चल रही है, लेकिन फिलहाल, मामले की सच्चाई के बारे में किसी भी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *