जोगबनी ICP को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर: डीएम और LPAI चेयरमैन ने की समीक्षा बैठक

प्रिंस कुमार/ अररिया /

अररिया | जोगबनी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के कामकाज को और अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रविवार को एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अररिया के जिला पदाधिकारी श्री विनोद दूहन और लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) के चेयरमैन श्री जयंत सिंह ने की।
कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं पर मंथन
बैठक के दौरान ICP प्रबंधक श्री रत्नाकर यादव ने एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले निर्यात-आयात की प्रक्रिया, विभिन्न वस्तुओं (कमोडिटीज) के आवागमन के आंकड़े और आम नागरिकों की आवाजाही के लिए की गई मौजूदा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। साथ ही, लैंड पोर्ट के विस्तार और भविष्य की रणनीतिक योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
बेहतर समन्वय के लिए डीएम के निर्देश
जिला पदाधिकारी श्री विनोद दूहन ने सीमा पर तैनात विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी को दूर करने पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि:
• कस्टम, एसएसबी और LPAI जैसी सभी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि व्यापारिक गतिविधियों में कोई बाधा न आए।
• सुरक्षा मानकों के साथ समझौता किए बिना नागरिकों की आवाजाही को और सुगम बनाया जाए।
• ICP परिसर की व्यवस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
बैठक में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी
ICP जोगबनी के सभागार में आयोजित इस बैठक में एसएसबी (SSB) के कंपनी कमांडेंट, फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जोगबनी चेक पोस्ट को व्यापार और सुरक्षा की दृष्टि से एक आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित करना रहा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon