- नई दिल्ली: न्यूज़ एजेंसी Tiger Urine China चीन में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें लोग बाघ के पेशाब को स्वास्थ्य लाभ के लिए खरीद रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बाघ के पेशाब से अर्थराइटिस जैसी बीमारियां ठीक हो रही हैं। इसके चलते लोग चिड़ियाघरों में कतार लगाकर बाघ के यूरिन की बोतलें खरीद रहे हैं।
- इन चिड़ियाघरों में बाघ के पेशाब को बोतल में भरकर बेचा जा रहा है, और इसकी बिक्री इतनी बढ़ गई है कि अब यूरिन की कमी होने लगी है। एक छोटी बोतल की कीमत लगभग 600 रुपये रखी गई है। बोतल पर यह लिखा जाता है कि इसे व्हाइट वाइन और अदरक के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है, और इसे पीने का भी दावा किया जाता है। चिड़ियाघरों में कर्मचारियों के मुताबिक, बाघ के पेशाब को एक खास सिस्टम से एकत्र किया जाता है और फिर उसे बोतल में भरकर बेचा जाता है।
Post Views: 16
Leave a Reply