SAHARSA NEWS/अजय कुमार : पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के तहत आयोजित दो दिवसीय कोसी महोत्सव में बाहर से आए कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।प्रथम दिन बुधवार को उद्घाटन के बाद स्वरांजलि के कलाकारों एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति से दर्शकों में उत्साह का संचार हुआ।जबकि अन्य स्थानीय कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।वहीं देर संध्या मुंबई के कलाकार अभिनव आकर्ष एवं इंडियन आइडल सारेगामापा के जय झा ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।महोत्सव के प्रथम दिन की मुख्य कलाकार अभिनव आकर्ष एवं जय झा की प्रस्तुति सुनने पंडालों में श्रोता सहित वरीय अधिकारी जमे रहे। अभिनव आकर्ष ने पहली प्रस्तुति शिव स्तुति से की।जिसके बाद मैं तेरे पांव की जूती ना, मेरा पिया घर आया हो लाल जी, तू माने या ना माने दिलदारा, ए राजा जी एकरे त रहल जरूरत हो सूरत खूबसूरत हो सहित अन्य प्रस्तुति दी।वहीं जय झा ने विद्यापति गीत जय जय भैरव असुर भयाउनी पशुपति भावनी माया से शुरुआत की। जिसके बाद दर्शकों की मांग पर दर्जनों गीत की प्रस्तुति दी।जिसमें मैथिली गीत सदिखन बजय छी हम भाषा अपन गामक, मुस्कुराने की वजह तुम हो गुनगुनाने की वजह तुम हो, जिया जाए ना, हमें तुमसे प्यार कितना यह हम नहीं जानते, लगन लगन लगन लग गयी है तुमसे मेरी लगन, तुमसे मिलकर दिल का ये क्या हो गया सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति। जय झा के गीतों का असर ऐसा रहा कि कार्यक्रम के अंत तक श्रोता जमे रहे। जिसपर श्रोता झुमते रहे। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को स्थानीय कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।जिसमें चैती एवं होली नृत्य की शानदार प्रस्तुति स्वरांजली के कलाकार रिया दास, सुषमा, रश्मि, रिया, राजलक्ष्मी, श्रेया ने दी।गुरुवार को संध्या में बॉलीवुड मुंबई की प्रिया मल्लिक की प्रस्तुति हुई।
कोसी महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने पर विवश किया। शांभवी शांडिल के गायन से दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके बाद जय शर्मा, वर्षा, मोहन कुमार ठाकुर एवं ईशान गढ़वाल ने अपने गायन से श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया।वहीं शिवानी गुप्ता, शिवानी अग्रवाल ने नृत्य की प्रस्तुति दी।डिजिटल एंजेल नृत्य की प्रस्तुति के बाद स्ट्रीट डांस क्रियू द्वारा द्वारा प्रस्तुति दी गयी।क्षमा कुमारी, शिल्पा कुमारी, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। स्नेही संगीतमय की बच्चियों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। सारिका सिंह, पवित्रा कुमारी, रिया दास ने नृत्य की प्रस्तुति दी, आरएन डांस स्टूडियो की प्रस्तुति के बाद नवीन सिंह, नटराज डांस एकेडमी, राज लक्ष्मी, सुषमा कुमारी, कृतिका झा, दिव्यांग इंदल राम ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।श्रेया झा ने गायन, शंकर पासवान ने गायन, दीक्षा कुमारी ने गायन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का जमकर मनोरंजन किया।अदित्री वत्स, अभिश्री वत्स ने गायन की प्रस्तुति दी। कुंदन कुमार मुखिया उर्फ चंदन मुखिया ने शानदार गायन की प्रस्तुति दी। विनय बनर्जी, प्रिया दास के नृत्य ने मनमोहन छटा प्रस्तुत किया। संध्या में बॉलीवुड मुंबई के कलाकार प्रिया मल्लिक की प्रस्तुति ने अंत तक दर्शकों को बांधे रखा एवं उनका मनोरंजन किया।