PURNIA NEWS विमल किशोर :अमौर-थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुर पंचायत अंतर्गत सकमा गांव वार्ड नंबर 1 के सीपीन कुमार विश्वास के 13 वर्षीय पुत्र ओम कुमार तीन से घर से गायब है।जिसको लेकर अमौर थाना में लापता होने का आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में पीड़ित के पिता सीपीन कुमार विश्वास ने बताया कि मेरा पुत्र ओम कुमार उम्र 14 वर्ष घर 4 मार्च 2025 को बिना बताए घर से गायब है। इसको लेकर दो दिन दोस्त यार, रिश्तेदार सहित अन्य जगह पर काफी खोजबीन किए लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।तब अंतिम में थाना में आवेदन देकर जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाए हैं।