Israel Iran News
Uncategorized

Israel Iran News: ट्रंप की धमकी पर खामेनेई का कड़ा पलटवार, बोले- ‘धमकाने वाले सरकारें वार्ता नहीं, वर्चस्व चाहती हैं

नई दिल्ली: Israel Iran News अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नई बातचीत के लिए भेजे गए पत्र के बाद, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खामेनेई ने अमेरिकी सरकार को ‘धमकाने वाली सरकार’ करार देते हुए कहा कि इन ताकतों का उद्देश्य समस्या का समाधान नहीं, बल्कि वर्चस्व स्थापित करना है।

खामेनेई ने शनिवार को यह भी कहा कि ऐसी सरकारें अपनी उम्मीदें ईरान से थोपने की कोशिश कर रही हैं, जो कभी पूरी नहीं होंगी। ट्रंप द्वारा सैन्य कार्रवाई की धमकी देने के बाद ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने साफ किया था कि ईरान, जब तक अमेरिका अपने अधिकतम दबाव वाले प्रतिबंधों को वापस नहीं लेता, तब तक अमेरिका के साथ कोई भी सीधी बातचीत नहीं करेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *