पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र में शोक की घड़ी, सांसद Pappu Yadav ने निभाया जनप्रतिनिधि का धर्म — मृतकों के परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढ़स, आर्थिक सहायता और न्याय की दिलाई उम्मीद
पूर्णियां: पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र में बीते दिनों एक के बाद एक कई दुखद घटनाओं ने पूरे इलाके को शोक की चादर में लपेट दिया है। इन दर्दनाक हादसों से जहां कई परिवार उजड़ गए, वहीं आज इन शोक संतप्त परिवारों की पीड़ा को साझा करने स्वयं माननीय सांसद Pappu Yadav उनके दरवाजे पर पहुँचे और उन्होंने न सिर्फ संवेदना व्यक्त की, बल्कि हर परिवार को इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल देते हुए 10-10 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की। धमदाहा विधानसभा अंतर्गत लोहिया चौक वार्ड संख्या 14 के संजय यादव की मृत्यु पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।
बड़हरा कोठी प्रखंड के औराही गुलेला भिट्ठा वार्ड संख्या 6 निवासी मनोज मुर्मू की आकस्मिक मृत्यु पर भी सांसद ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता दी और भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। वहीं, श्रवण कुमार पासवान की दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही सांसद पप्पू यादव न सिर्फ उनके परिजनों से मिले, बल्कि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की बात भी की, जो श्रवण निजी कंपनी में मीटर रीडर का काम करता था।
इसके अतिरिक्त मीरगंज नगर पंचायत के ईमली टोला वार्ड संख्या 14 के निवासी मोहम्मद मोजिम की हालिया हत्या, खगहा गांव के वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश चंद्र चौधरी के निधन और राजघाट पुरानी गरेल गांव के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद यादव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर भी सांसद पप्पू यादव ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इन सभी मुलाकातों में सांसद ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि दुख की इस घड़ी में वे न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि, बल्कि एक परिवार के सदस्य की भूमिका निभा रहे हैं। सांसद पप्पू यादव का यह मानवीय और संवेदनशील कदम आज आमजन के दिलों को छू रहा है और यह भी साबित करता है कि वे सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सेवा की भावना से जनप्रतिनिधित्व करते हैं।