खगड़िया: Khagaria News कैंजरी पंचायत के पूर्व मुखिया और सीपीआई (एम) के जिला सचिव मंडल सदस्य विनय सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई है। बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से विनय सिंह को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे पूर्व मुखिया और उनके परिवार के लोग दहशत में हैं।
विनय सिंह ने इस मामले को लेकर बेलदौर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी और खगड़िया एसपी से दोषियों की गिरफ्तारी एवं विनय सिंह को सुरक्षा देने की मांग की।