पूर्णिया

PURNIA NEWS: सामाजिक कार्यकर्ता शशि शेखर कुमार ने घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी आपत्ति, लोगों को जागरूक करने की अपील

पूर्णिया: PURNIA NEWS हम यह साफ कहना चाहते हैं कि किसी भी पदाधिकारी या कर्मी की औकात नहीं है कि वह आमजन, गरीब और भोली-भाली जनता के साथ घूसखोरी, दलाली या भ्रष्टाचार कर सके। लेकिन यह सच्चाई है कि ऐसे लोग हमेशा हमारे बीच ही रहते हैं, जो इन कर्मियों और अधिकारियों को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलते हैं। समाज के बीच से ही कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमेशा इस भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बनते हैं।

हम सबका पहला कर्तव्य है कि हम अपने बीच के इन दलालों और भ्रष्टाचारियों को पहचानें और उनके खिलाफ कदम उठाएं। शशि शेखर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता, ने कहा कि इन दलालों को यह समझना चाहिए कि जिनके लिए वे यह सब कर रहे हैं, वे अधिकतम तीन साल तक पद पर रहेंगे, लेकिन आप हमेशा अपने समाज के हिस्से रहेंगे।

उन्होंने भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह रास्ता हमेशा बुराई की ओर जाता है और जब तक वे इस आदत से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक वे न सिर्फ मानसिक तनाव का शिकार होंगे, बल्कि समाज में सम्मान भी खो देंगे। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे लोगों को न केवल पहचानें बल्कि उन्हें सुधारने का प्रयास करें, ताकि हम एक साफ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *