सहरसा

SAHARSA NEWS/कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया में दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना में चार जख्मी

SAHARSA NEWS /अजय कुमार ; बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत केलाबाड़ी गांव मे पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जख्मी अवस्था मे सभी घायलों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल मे भर्ती करया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मारपीट की घटना मे तीन महिला 70 वर्षीय देहदा देवी, 60 वर्षीय शिला देवी, 40 वर्षीय मंजुला देवी घायल है। जबकि सिर में गंभीर चोट लग जाने से 18 वर्षीय युवक सरबन कुमार गंभीर रूप से घायल है। घटना के सम्बन्ध मे जख्मी शिला देवी ने आरोप लगाते हुए बताई की पूर्व से ही गोपाल बिन्द से भूमि विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर हमने गोपाल बिंद के खिलाफ केस भी दर्ज करा रखे है। उक्त केस को उठाने के लिए जबरन बल पूर्वक मुझ पर दबाव बना रहा था। लेकिन हम लोग उनकी बात मानने से इनकार कर दिए। इस बात को लेकर गोपाल बिन्द और उसके परिवार के अन्य लोगों को पूर्व से ही खुन्नस था। इसी बीच बच्चों के बीच मोबइल पर हसी-मजाक के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके बाद गोपाल बिन्द अपने अन्य सहयोगी और परिवार के कई लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आया और हम लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें हमारे परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने लिखित आवेदन देकर कनरिया थाने की पुलिस को मामले से अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *