महा कुम्भ

Maha Kumbh 2025 : आईआईटी से संन्यास तक: झज्जर के अभय सिंह बने कुंभ के चर्चित बाबा

Maha Kumbh 2025 प्रयागराज: उत्तर भारत के प्रसिद्ध महाकुंभ में इन दिनों एक युवा साधु की उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली गांव निवासी अभय सिंह, जो पहले एक मेधावी आईआईटी छात्र थे, अब साधु जीवन जी रहे हैं। अभय सिंह का यह बदलाव अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और युवा वर्ग के बीच आध्यात्मिकता को लेकर एक नया रुझान उत्पन्न कर रहा है।

अभय सिंह के पिता कर्ण सिंह जो एक प्रतिष्ठित वकील हैं और झज्जर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, ने अपने बेटे के इस अनूठे निर्णय के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। कर्ण सिंह ने कहा, “हमारे परिवार के लिए यह निर्णय हैरान करने वाला था, लेकिन हमने इसे समझा और उसका सम्मान किया।”

अभय सिंह की यह अनूठी यात्रा – प्रौद्योगिकी के शिखर से आध्यात्म की गहराइयों तक – आज युवा पीढ़ी के लिए एक विचारणीय विषय बन गई है। महाकुंभ में उनकी उपस्थिति और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा इस बात का प्रमाण है कि आध्यात्मिक जीवन की ओर युवाओं का रुझान बढ़ रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *