Mahakumbh Train Stone Pelting: जलगांव में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, यात्री हुए दहशत में
मुंबई: Mahakumbh Train Stone Pelting प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए जुट रहे हैं, इस बीच सूरत से प्रयागराज जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार रात महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास पथराव की घटना हुई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन के एसी बी-6 कोच की खिड़की का कांच टूट गया। यात्रियों में दहशत फैल गई और कई लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें सुरक्षा की मांग की गई। रेलवे पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया है, और मामले की जांच जारी है। यात्रियों ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।
Post Views: 44