बनमनखी में ड्रग्स तस्करों पर पुलिस का डबल धावा: 24 ग्राम स्मैक और बाइक सहित दो युवक गिरफ्तार, इलाके में फैल रही थी नशे की लत

पूर्णिया: पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर नशे के सौदागरों को पकड़ा, जिसमें विशनपुर वार्ड-13 निवासी मोहम्मद साजिद (25 वर्ष, पिता इब्राहिम) और मवेशीहाट वार्ड-13 निवासी राहुल कुमार (21 वर्ष, पिता रामसेवक राय) को 24 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित धर दबोचा गया। थाना प्रभारी की अगुवाई में चली इस कार्रवाई से इलाके में नशे की सप्लाई चेन पर करारा प्रहार पड़ा है और दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने की तैयारी चल रही है, जिससे युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वाले माफिया में हड़कंप मच गया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर