PURNEA NEWS / अभय सिंह ; ममुसीबत में लोगों की मदद करना हर लोगों का कर्तव्य बनता है । उक्त बातें जमीयत उलेमा के प्रखंड सचिव सह शिक्षाविद् मो शम्स तबरेज ने कही । वे जमीयत उलेमा के प्रधान सचिव मुफ्ती अहमद हुसैन कासमी के आदेश के बाद दरगाहा गांव में अग्निपीडितों के बीच राहत बांटने पहुंचे थे । इस दौरान उनके द्वारा सभी आठ पीड़ित परिवारों मो तैयब, मो सुलेमान, मो मिस्टर, मो असीद, मो असलम, मो कैजूम, मो अजमी एवं मो आजमूल के बीच चावल, आटा, दाल, प्याज, आलू, तेल, नमक आदि प्रखंड सचिव मो शम्स तबरेज के माध्यम से राहत भेजी थी ।
इस दौरान राहत बांटते हुए मो शम्स तबरेज ने कहा कि मुसीबत में लोगों की मदद करना सभी का धर्म बनता है । आज इस भीषण ठंड में आठ परिवारों के घर जलकर खाक हो गए । दाने-दाने कपडे के मोहताज हो गए । इस वक्त में सभी को आगे आना चाहिए ताकि पीड़ितों की मदद की जा सके । इस अवसर पर सिंहपुर दियारा के पैक्स अध्यक्ष मो मसीउर्रहमान, मो मनीर, मो गुडु, मो परवाज आलम, मो खुश्तर सहित अनेक जमीयत उलेमा से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे ।