PURNEA NEWS : 3.5 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार सरकारी काम में बाधा डालने एवं गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के प्रयास में एक व्यक्ति गिरफ्तार
PURNEA NEWS , विमल किशोर : अमौर-3.5 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार ।सरकारी काम में बाधा डालने एवं गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के प्रयास में एक व्यक्ति गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक विरासत में जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार में बताया कि समकालीन अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान सूचना पर अमौर पुलिस मिल्की चौक के समीप पहुंची ।पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति बाएं हाथ में झोला लिए रोड पर पुलिस का गाड़ी को देखकर भागने लगा ।जिसे पुलिस बल की मदद से खदेड़ कर पकड़ा एवं नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम दिलीप हरिजन उम्र 38 वर्ष साकिन छपरैली थाना अमौर जिला पूर्णिया बताया। व्यक्ति का तलाशी के दौरान दाहिने हाथ के झोले में एक हरे रंग का 2 लीटर से भरा बोतल मिला एवं तीन उजाला रंग का 500 मिलीलीटर का प्लास्टिक का बोतल में भरा हुआ तरल पदार्थ मिला। जिससे खोलने पर देसी शराब की तरह गंध आ रही थी ।कुल 3:5लीटर देसी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति के घर से देसी शराब बनाने में प्रयुक्त कच्चा सामान मिला जिसे पुलिस वालों के मदद से विनिष्ट कर दिया गया ।जब अभियुक्त को घर से रोड पर ले आए तो एक व्यक्ति गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पुलिस बल के साथ गाली गलौज एवं धक्का मुक्ति करने लगा। मना करने पर बल प्रयोग करने लगा। तो पुलिस वालों की मदद से उसे कब्जे में लिया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम भिखारी राय उम्र 25 वर्ष साकिन छपरौली थाना अमौर बताया जिसे सरकारी कार्य में बाधा एवं पुलिस पर बल प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पु अ नि संगीता कुमारी, पु अनि विकास कुमार, पु अनि अनंत राम एवं सदल बल के साथ मौजूद थे।