PURNEA NEWS ; बीएमडब्ल्यू वेंचर ने टीबी मरीजों के लिए निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत वितरित किए पोषण आहार
PURNEA NEWS ; पूर्णिया में जिला यक्ष्मा केंद्र पर शुक्रवार को टीबी मरीजों के लिए पोषण सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएमडब्ल्यू वेंचर पूर्णिया द्वारा निक्षय मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत 100 टीबी ग्रसित मरीजों को पोषण आहार (फूड पैकेट्स) वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आर.पी. मंडल, जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन दास और बीएमडब्ल्यू वेंचर के प्रतिनिधि आशीष मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। मरीजों को वितरित किए गए फूड पैकेट्स में चावल, आटा, चना, बादाम, मूंग दाल, मसूर दाल, सरसों तेल और आलू शामिल थे।
बीएमडब्ल्यू वेंचर के प्रतिनिधि आशीष कुमार ने कहा, “समय पर दवाई के साथ-साथ आवश्यक पोषण सुविधा का लाभ उठाने पर टीबी ग्रसित मरीज बहुत जल्द स्वस्थ हो सकते हैं। हमारी संस्था ने पहले प्रयास में 100 मरीजों को गोद लिया है और आगे भी इस कार्यक्रम को जारी रखेंगे।”प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आर.पी. मंडल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा, “निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर-सरकारी संस्थान या कॉरपोरेट संस्थान टीबी मरीजों को गोद लेकर उपचार के दौरान पोषण सहायता उपलब्ध करा सकते हैं। इससे मरीज जल्दी स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकेंगे।”
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएँ निक्षय संपर्क हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 (टोल फ्री) पर संपर्क कर मदद कर सकते हैं।
जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन दास ने जानकारी दी कि पूर्णिया जिले में अब तक 113 निक्षय मित्रों द्वारा 1,282 फूड पैकेट्स टीबी मरीजों को वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करने का आह्वान किया, ताकि भारत जल्द से जल्द टीबी मुक्त हो सके।