PURNEA NEWS : शिक्षक आंदोलन की तैयारी में जुटे, पूर्ण वेतनमान, प्रोन्नति व पुरानी पेंशन की मांग
PURNEA NEWS, अंग इंडिया/आनंद यादुका : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, भवानीपुर की बैठक मंगलवार को बलदेव उच्च विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती ने की, जबकि संचालन नरोत्तम कुमार ने किया। बैठक में जिले स्तर पर लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गई, जिसमें पूर्ण वेतनमान, प्रोन्नति, पुरानी पेंशन योजना और सेवा निरंतरता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर राज्य स्तर पर बड़े आंदोलन की घोषणा की गई है। नरोत्तम कुमार ने कहा कि आंदोलन की सफलता के लिए पंचायत स्तर पर बैठकें कर शिक्षकों को संगठित किया जाएगा। इसके साथ ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और संघ के नाम एक संयुक्त खाता खोला जाएगा जिसमें शिक्षक आर्थिक सहयोग देंगे।
प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती ने कहा कि संघ की मजबूती के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने सीआरसी स्तर पर दो-दो शिक्षकों को सक्रिय सदस्य बनाने की अपील की। उपस्थित शिक्षकों ने आंदोलन के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि यह चुनावी वर्ष है और इस अवसर को संघर्ष का माध्यम बनाकर सरकार से अपनी मांगें मनवाई जाएंगी। सभी शिक्षक राज्य संघ के आह्वान पर अपने क्षेत्रीय विधायकों का घेराव कर मांग पत्र सौंपेंगे। अगली बैठक 28 अप्रैल को होगी, जिसमें जिला कमिटी के सदस्य भी भाग लेंगे। इस मौके पर श्रवण कुमार, शंभू शर्मा, खुर्शीद आलम, अजय कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, रविंद्र भारतीय, श्रीति कुमारी, राम कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।