पूर्णिया

PURNEA NEWS; वयोवृद्ध अधिवक्ता स्व० उपेन्द्र नारायण को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि

PURNEA NEWS/ वि० सं०: वयोवृद्ध अधिवक्ता स्व० उपेन्द्र नारायण को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। उनका निधन लगभग 88 वर्ष की उम्र में 25 फरवरी हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने स्व० उपेन्द्र नारायण के सम्मान में शोक संवेदना-व्यक्त करते हुए अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिन के 01:30 बजे संघ के प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन कर स्व० उपेन्द्र नारायण के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

इस मौके पर अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि उपेन्द्र नारायण ने सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण करने के बाद वर्ष 1995 में से संघ की सदस्यता ग्रहण की थी। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए हैं। पुत्र अमित कुमार सिन्हा पूर्णिया में ही अधिवक्ता है। दूसरा पुत्र इनकम टैक्स इंस्पेक्टर है। उनके सभी संताने शादीशुदा एवं सुख में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। संध्या 4.00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर वयोवृद्ध अधिवक्ता स्व० उपेन्द्र नारायण के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *