आखिरी छक्के में फैसला, जिला क्रिकेट लीग का ताज पीडीसीए के सिर—फाइनल बना यादगार

अंग इंडिया संवाददाता/

पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए लंबे समय तक याद रहने वाला बन गया। रोमांच से भरपूर खिताबी मुकाबले में पीडीसीए ने पीडीसीसीबी को हराकर जिला क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। मैच का फैसला आखिरी ओवरों में जाकर हुआ, जहां एक छक्के ने पूरे टूर्नामेंट की कहानी लिख दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीडीसीसीबी की टीम 28.5 ओवर में 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मनोज ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। जियाउल हक ने 32, सूरज सुधांशु ने 28, समीर दत्ता ने 13 और अनिमेष शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया। पीडीसीए की ओर से गेंदबाजी में आकिब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं भास्कर दुबे और हमजा आरफीन को 2-2 सफलता मिली, जबकि अमीर मसूद ने 1 विकेट लिया।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीए की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज आकिब मंजर 4 रन और नितिन 8 रन बनाकर श्वेत सिंह का शिकार बन गए। शुरुआती झटकों के बाद भास्कर दुबे (22) और रितेश यादव (54) ने पारी को संभालते हुए टीम को मजबूती से मुकाबले में वापस ला दिया।

भास्कर दुबे के आउट होने के बाद कप्तान सरमन निग्रोध ने कमान संभाली और 59 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेली। उन्होंने अंतिम क्षणों में विजयी छक्का लगाकर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि खिताब पर भी मुहर लगा दी। जीत के बाद मैदान पर जश्न का माहौल देखने लायक रहा।

फाइनल मुकाबले के साथ पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए पीडीसीए के खिलाड़ी आकिब को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम पीडीसीए को जिला खेल पदाधिकारी रविशंकर झा ने ट्रॉफी प्रदान की। वहीं उपविजेता पीडीसीसीबी टीम को नारी शक्ति संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व सचिव अजीत सिंह, वर्तमान सचिव मनोज सिंह, एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एम.एच. रहमान, आनंद फाउंडेशन के फाउंडर प्रीतम, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, गौतम वर्मा, डॉ. ब्यूटी, भवानीपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक कुमार सुमन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मैच के सफल संचालन में अंपायर विमल मुकेश और राघव ठाकुर, स्कोरर राहुल तथा कमेंटेटर राजन आनंद, हामिद राजा और भाग्यश्री की भूमिका भी सराहनीय रही।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon