पूर्णिया: Purnia News जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को महानंदा सभागार में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ और थानेदारों को एक साथ बुलाकर नीलाम पत्र वादों (पंजी IX-X) पर कड़ा फरमान सुनाया – “हर रोज कोर्ट लगना चाहिए, पुराने रिकॉर्ड का मिलान तुरंत पूरा हो, BW/DW को प्राथमिकता देकर उसी दिन निपटाओ, अब एक भी केस लंबित नहीं चलेगा।” DM ने साफ चेतावनी दी कि लोगों का सालों पुराना इंतजार अब खत्म होगा और जो अफसर ढिलाई करेंगे, उनकी खैर नहीं। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को तत्काल एक्शन रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया।
TAGGED:PURNIA NEWS

