PURNEA NEWS ; बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विधायक विजय खेमका ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।सत्र के दौरान उन्होंने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के किसान टोला (बंगाल टोला) से आंगनवाड़ी पथ तक पक्की सड़क निर्माण और मनसारामपुर पिच रोड पुल से आदिवासी टोला, टीका टोला और राम टोला तक के पथ के पक्कीकरण के लिए याचिका दी।
विधायक ने सड़क दुर्घटना में घायलों को जल्द अस्पताल पहुँचाने के लिए सरकारी एंबुलेंस (डायल 102) के साथ निजी एंबुलेंस सेवाओं को जोड़ने की मांग भी सदन में रखी।उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सौ से अधिक मुद्दों को उठाया जाएगा, जिनमें लंबित योजनाओं की स्वीकृति और नई योजनाओं को मंजूरी दिलाने पर जोर रहेगा।