PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के मध्यविद्यालय, गैदूहा में पदस्थापित शिक्षक चितरंजन ठाकुर 52 वर्ष पिता स्व रामबालक ठाकुर की विद्यालय जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई है, जब वे पैदल ही गैदूहा नहर सह पक्की सडक से विद्यालय जा रहे थे । इससे पूरे शिक्षक जगत में शोक की लहर पैदा हो गई है । वे बेगुसराय जिला के किउल गडहरा के रहनेवाले थे । घर पर खबर पहुंचते ही, स्वजनों में चित्कार मच गया है । खबर पाते ही बडा पुत्र सुमित कुमार, बहनोई अजय कुमार ठाकुर, भांजा निलेश नयन सहित रूपौली पहुंचे तथा शव को देखते ही चित्कार कर उठे । मौके पर फोरेंसिक टीम की जांच के बाद, पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है । इसको लेकर स्वजनों ने थाना में किसी को आरोपित नहीं किया है, पुलिस यूडी केस दर्ज कर रही है । इस संबंध में स्थानीय किसानों एवं मजदूरों ने बताया कि वेलोग नहर के बगल खेत आ रहे थे, तभी दूर से देखा कि एक व्यक्ति पैदल चलते-चलते अचानक सडक पर गिर पडा तथा छटपटाने लगा । वेलोग दौडकर वहां पहुंचे, देखा कि गिरा हुआ व्यक्ति शांत हो चूका हैं ।
नब्ज टटोला गया तो नहीं चल रहा था । इधर देखते-देखते राहगीरों सहित ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गई । तब सभी ने पहचाना कि मृतक गैदूहा विद्यालय के शिक्षक हैं । तत्काल लोगों ने पुलिस को खबर की । थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया तथा फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है । उनकी नियुक्ति आजही के दिन दो वर्ष पहले यहां सीटेट शिक्षक नियुक्ति के छठे चरण में हुई थी । उनके निधन पर यहां के शिक्षक संघों ने काफी दुख व्यक्त किया है तथा मृत शिक्षक के स्वजनों को भरसक मदद करने के लिए तैयारी में जूटे हुए हैं । इसमें शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल एवं टीईटी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतेश कुमार सहित सभी शिक्षकों ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की ।