PURNIA NEWS : भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में डॉ दिलीप जायसवाल की पुनः ताजपोसी, विधायक विजय खेमका ने दी बधाई
PURNIA NEWS: पटना के बापू सभागार में बिहार भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा सर्वसम्मति से डॉ दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि पिछले आठ महीनों में उनकी नेतृत्व क्षमता ने भाजपा संगठन को मजबूत किया और कार्यकर्ताओं के बीच सम्मान बढ़ाया।
विधायक खेमका ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार होगा और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगा। बैठक में विधायक ने विधानसभा सत्र के चौथे दिन गुलाबबाग मेला ग्राउंड में चिल्ड्रन पार्क के निर्माण हेतु कृषि विभाग की जमीन को परता घोषित करने के लिए ध्यानाकर्षण भी कराया। इसके अलावा, उन्होंने पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत पतिलवा घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण और भोगा स्थित संजय पोद्दार के घर से छतिया महादलीत टोला तक सड़क पक्कीकरण के लिए निवेदन किया। भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में पूर्णिया जिले से बड़ी संख्या में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए।