PURNIA NEWS: पूर्णिया में विधायक विजय खेमका ने विधानसभा में कई अहम मुद्दों पर उठाए सवाल, विभिन्न विकास कार्यों के लिए दिए सुझाव
पूर्णिया: PURNIA NEWS सप्तदश बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान, विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत, गैर अंगीभूत एवं डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षण में सहयोग हेतु छात्रावास निर्माण की आवश्यकता को सदन में प्रमुखता से उठाया। साथ ही, उन्होंने नगर निगम अंतर्गत वार्ड-45 में मुख्य सड़क से लेकर फौजी विक्रम सिंह के घर तक सड़क और नाला निर्माण के लिए याचिका प्रस्तुत की।
विधायक विजय खेमका ने सदन में यह भी मुद्दा उठाया कि बिहार के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों, विशेष रूप से प्रखंड साधन सेवी और जिला साधन सेवी को अन्य संविदा सेवा पद पर कार्यरत कर्मचारियों के समान सेवा लाभ दिए जाने की जरूरत है। इस मामले में उन्होंने सभापति का ध्यान आकर्षित किया। इसके अतिरिक्त, विधायक ने पूर्णिया में 2000 सीटों की क्षमता वाले अटल कला भवन निर्माण के लिए कला संस्कृति मंत्री को पत्र दिया और ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत हरदा हाट तथा गौरा सपनी हाट में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री को पत्र भेजा।
विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया नगर निगम में सिवरेज नेटवर्क योजना (STP) की स्वीकृति और स्ट्रॉम डैनेज वाटर सिस्टम के लिए राशि आवंटित करने का पत्र नगर विकास एवं आवास मंत्री को सौंपा। उन्होंने कहा, “बहुत जल्द नगर निगम क्षेत्र को पूर्ण सुविधायुक्त बनाया जाएगा, और पूर्णिया का सर्वांगीण विकास होगा।” विधायक के इस कदम से यह साफ प्रतीत होता है कि वे जिले के विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और विभिन्न जरूरी परियोजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।