PURNIA NEWS: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की उपेक्षाओं पर उठाई गई गंभीर चिंता, तत्काल सुधार की मांग
पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 6 वर्ष बाद भी यह संस्थान अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहा है, जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की क्षमता की जगह केवल 300 बेड हैं, जबकि कॉलेज में कुल 23 विभागों के मुकाबले सिर्फ 6 फैकल्टी मौजूद हैं।
इसके अलावा, कॉलेज में सुपर फैसिलिटी अस्पताल की भी आवश्यकता है, जिससे यहां के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। श्रीवास्तव ने राज्य सरकार से अपील की है कि मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की वृद्धि और फैकल्टी की नियुक्ति शीघ्र की जाए, साथ ही पूर्णिया सदर अस्पताल को पुनः शुरू किया जाए ताकि क्षेत्र के लाखों लोग लाभान्वित हो सकें।