पूर्णिया

PURNIA NEWS : बायसी में जन सुराज पार्टी के कौर कमेटी सदस्य शाहनवाज आलम ने पत्रकारों को किया सम्मानित

PURNIA NEWS,विमल किशोर : पुर्णिया के बायसी में जन सुराज पार्टी के कौर कमेटी सदस्य शाहनवाज आलम द्वारा बायसी में जन सुराज पार्टी कार्यालय में एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य निष्पक्ष और साहसी पत्रकारिता कर रहे संवाददाताओं को प्रोत्साहित करना था। शाहनवाज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, और समाज को जागरूक एवं सशक्त बनाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

समारोह में जन सुराज पार्टी के अन्य स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। पत्रकारों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें अपने कार्य को और अधिक जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ निभाने की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने नेता शाहनवाज आलम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “उन्होंने हमारे कार्य को पहचान दी और उसका सम्मान किया, इसके लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर अनुमंडल प्रेस क्लब अध्यक्ष विमल किशोर चौधरी, जिला मीडिया संवाददाता दिल नवाज, अमीर नवाज, अमित राज, रौवनक आलम, हमराज़ आलम, सुरज कुमार मालाकार, अरविंद कुमार, वाजिद आलम, गालिब रजा सहित कई गणमान्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *