पूर्णिया

PURNIA NEWS : शिव महावीर कप भवानीपुर: मोहन 11 बनमनखी बना चैंपियन, 101 रन से जीता फाइनल

PURNIA NEWS आनंद यादुका : शिव महावीर कप भवानीपुर के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला मोहन 11 बनमनखी और अमन 11 फारबिसगंज के बीच खेला गया, जिसमें मोहन 11 बनमनखी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रन से जीत दर्ज की। मैच में मोहन 11 बनमनखी के कप्तान सौरभ सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज गौरव ने मात्र 43 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। जवाब में अमन 11 फारबिसगंज की टीम 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी और इस तरह मोहन 11 बनमनखी ने 101 रन से फाइनल जीत लिया।

विजेताओं को मिला शानदार इनाम

विजेता टीम मोहन 11 बनमनखी के कप्तान सौरभ सिंह को विजेता ट्रॉफी के साथ ₹1,01,000 का नगद पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार विधायक शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य सुनीता उर्फ प्रतिमा सिंह, नगर पंचायत भवानीपुर के मुख्य पार्षद सावन कुमार, समाजसेवी विमल कुमार यादुका और द्वारा प्रदान किया गया।
वहीं, उपविजेता टीम अमन 11 फारबिसगंज के कप्तान अशफाक को बोल बम सेवा समिति के सदस्य राजेश कुमार जायसवाल उर्फ खन्ना भैया, आदित्य कुमार भारती, मुकेश कुमार गुप्ता और अन्य सदस्यों द्वारा ₹51,000 नगद और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।

व्यक्तिगत पुरस्कार:
मैन ऑफ द मैच: मोहन 11 बनमनखी के गोरा पंजाब को यह पुरस्कार मिला, जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी और ₹2,100 नगद दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बल्लेबाज: बनमनखी के गौरव शर्मा को यह सम्मान मिला, जिसे चंदन चौधरी ने ट्रॉफी प्रदान की। बेस्ट बॉलर: बनमनखी के आकाश सिंह को यह पुरस्कार मिला, जिसमें ट्रॉफी के साथ ₹2,100 नगद दिए गए।

मैच का प्रसारण और आयोजन
इस मुकाबले का ऑनलाइन स्कोर अपडेट सुजीत कुमार ने किया, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी अजीत कुमार (मधेपुरा), राजन आनंद और अरुण राय ने संभाली। मैच का लाइव प्रसारण सुशांत ब्लास्टर द्वारा किया गया, जिससे दर्शकों को पहली बार घर बैठे मोबाइल और टीवी पर लाइव मैच देखने का अनुभव मिला।

विधायक ने की आयोजन समिति की सराहना

विधायक शंकर सिंह और जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह ने टूर्नामेंट के आयोजकों—कुमार गौरव, दिवाकर सिंह, सूरज और सुशांत सिंह संजय कुमार पासवान —की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से आगे बढ़ना चाहिए। ऐतिहासिक रहा 16वां सीजन शिव महावीर कप भवानीपुर का यह 16वां सीजन ऐतिहासिक साबित हुआ। इस बार टूर्नामेंट के आयोजन और प्रसारण की सराहना हर ओर हो रही है। दर्शकों ने कहा कि इससे पहले ऐसा लाइव प्रसारण कभी नहीं हुआ था, जिससे वे घर बैठे ही मैच का आनंद ले सके। आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *