पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया में युवा जदयू की रणनीतिक बैठक सम्पन्न, मिशन 2025 के लिए कमर कसने का आह्वान

PURNIA NEWS : पूर्णिया में युवा जनता दल (यू.) की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक ज़िला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन युवा जदयू के प्रधान महासचिव पप्पू राष्ट्रीय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव व पूर्णिया प्रभारी रुपेश कुमार गुलटेन और जदयू ज़िलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने भाग लिया। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने, और मिशन 2025 के तहत नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

रुपेश गुलटेन ने युवाओं से नीतीश सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की अपील की, जबकि जिलाध्यक्ष पटेल ने मतदाता सूची में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक में अविनाश उर्फ शिशु, सुनील सिंह कुशवाहा, माणिक आलम, शुभम चौधरी, रमीज रजा समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन की मजबूती का संकल्प लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *