PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के महासत्संग के निमित्त भव्य आमंत्रण यात्रा, 8 मार्च को रंगभूमि मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम

पूर्णिया: PURNIA NEWS श्री-श्री रविशंकर जी (गुरुदेव) के 8 मार्च को रंगभूमि मैदान में प्रस्तावित आर्ट ऑफ लिविंग महासत्संग के निमित्त आज सुबह 10 बजे सैकड़ों कार एवं मोटरसाइकिलों के साथ एक भव्य जागरूकता सह विनम्र आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के साथ-साथ समस्त पूर्णिया वासियों को गुरुदेव के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। यात्रा के जरिए लोगों से अपील की जाएगी कि वे इस महासत्संग का हिस्सा बनें और गुरुदेव की ओजस्वी वाणी से लाभ उठाएं।

यात्रा के लिए शहर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लगभग 50,000 लोग इस महासत्संग में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, पूर्णिया जिले के साथ-साथ आस-पास के दस जिलों से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है, और रंगभूमि मैदान में विशाल पंडाल और मंच तैयार किया गया है, जिसमें एक लाख व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी।

आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े स्वयंसेवक एक सप्ताह से ही शहर और गांवों में घर-घर, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को गुरुदेव के महासत्संग में आमंत्रित कर रहे हैं। आयोजन समिति के को-आर्डिनेटर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रा रंगभूमि मैदान से शुरू होकर थाना चौक, मधुबनी बाजार, डालर हाउस चौक, नगर निगम चौक, आर एन साह चौक, भट्टा बाजार, रजनी चौक, लाइन बाजार होते हुए गुलाब बाग जीरो माइल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जाएगी।

महासत्संग स्थल रंगभूमि मैदान को सज-धज कर तैयार किया गया है और वहां सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, जैसे कि आवागमन, पार्किंग, बैठने, सुरक्षा, चिकित्सा, और पेयजल की व्यवस्था। खास तौर पर माता-बहनों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति सभी सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और स्वयंसेवी संस्थाओं से विनम्र अपील करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महासत्संग में भाग लें और गुरुदेव के दर्शन एवं उनके ज्ञान से अपने जीवन को लाभान्वित करें। महासत्संग का आयोजन 8 मार्च को संध्या 5 बजे रंगभूमि मैदान में होगा, जहां गुरुदेव की ओजस्वी वाणी से जीवन में शांति, समृद्धि और ध्यान की महिमा का अनुभव किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *