Purnia News
पूर्णिया

Purnia News: पहली बरसात भी नहीं झेल पाई सड़क, बनने के साथ ही टूट गई

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News पूर्णिया एवं कटिहार दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क पूर्णिया जिला के सिमडा गांव के महंथबाबा स्थान से कटिहार जिला के मिल्की गांव को जोड़ने वाली 2.7 किलोमीटर लंबी सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाई है तथा वह टूट गई है, इससे लोगों में आक्रोश है तथा उन्होंने इसकी जांच कर तुरंत ठेकेदार पर कार्रवाई तथा मरम्मती की मांग की है। यह बता दें कि कोयली सिमडा पूर्व पंचायत के सिमरा गांव से कटिहार जिला के मिल्की नवाबगंज गांव को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना से इसी वर्ष मई माह में कालीकरण हुई थी।

इसमें लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत लगी थी। ठेकेदार आरती कुमारी हैं तथा यह सड़क कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता कटिहार की ओर से बनाई गई है। यह सड़क पहली बरसात में ही दरक गई है तथा कई जगहों पर टूट गई है ।इससे लोगों में काफी आक्रोश है। सिमडा गांव के राधेश्याम मंडल सहित ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मई महिमा में ही बनी है, लोगों को लगा था की दो जिलों कटिहार एवं पूर्णिया को जोड़ने वाली इस सड़क से आम लोगों को काफी फायदा होगा।

खासकर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को गांव से बाहर निकलने में काफी सुविधा होगी, परंतु यह पहली बरसात भी नहीं झेल पाई है तथा इसका अधिकांश भाग दरक गया है, टूट गया है। उन्होंने इसके लिए सरकार से मांग की है कि वह इसकी जांचकर तथा इसकी मरम्मती करवाते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई करे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *