एसबीआई आरसेटी पूर्णिया में 12 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, 33 महिला प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया:
एसबीआई आरसेटी पूर्णिया में आयोजित 12 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक, पूर्णिया के जिला अग्रणी प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मंडल, मैनेजर जॉब्स रोशन प्रकाश, एफएलसी बी.के. सिन्हा एवं आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

समापन अवसर पर दीपक कुमार सिन्हा ने महिलाओं के आत्मविश्वास और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों से आकर प्रशिक्षण प्राप्त करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं और समाज के विकास में उनकी भूमिका निर्णायक है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मैनेजर जॉब्स रोशन प्रकाश ने 33 महिला प्रशिक्षणार्थियों से अगरबत्ती निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने आधुनिक तकनीकों के उपयोग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी, जिससे इस व्यवसाय में अधिक लाभ अर्जित किया जा सके।

आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने आरसेटी में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी और प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों को भी आरसेटी से जोड़ें, ताकि प्रशिक्षण के बाद वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें और रोजगार सृजन में योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चंद, रजनीकांत, कार्यालय सहायक पप्पू कुमार, दीपक कुमार सिंह एवं आदेशपाल ऋषभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon