पूर्णिया

 PURNEA NEWS ; पूर्णियाँ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 PURNEA NEWS ; पूर्णियाँ पुलिस ने जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्मैक, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाँ के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में जानकीनगर थानाध्यक्ष की टीम ने पछियारी टोला जे.बी.सी. नहर के पास से छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार (25), संतोष कुमार (21) और राकेश कुमार उर्फ लुटन कुमार (25) शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन और 300 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्मैक तस्करी के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सिपाही उमेश कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार ठाकुर और गृहरक्षक सुजेन्द्र यादव व कृष्ण कुमार की टीम शामिल थी।

यह कार्रवाई पूर्णियाँ जिले को नशा मुक्त बनाने के पुलिस के निरंतर अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *