सिमरी बख्तियारपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को दी गई सलामी

सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। समारोह के दौरान बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया, वहीं स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं। साथ ही देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की शुरुआत अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय शाखा से की गई। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय ने गोपनीय शाखा एवं अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय में तिरंगा फहराया। नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद सभापति फसिहा खातुन, अवर निबंधक कार्यालय में रजिस्टार अतिश कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख शवनम कुमारी, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक अनुपम अभिषेक दत्त, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, मनरेगा कार्यालय में पीओ भोला दास, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर मु. शुजाउद्दीन, बख्तियापुर थाना में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, बलवाहाट थाना में थानाध्यक्ष राजू कुमार, सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर अजय कुमार, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में एहसास आलम, टैगोर पब्लिक स्कूल में शिरोमणि देवी, अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष मनोरंजन सिंह तथा डीसी इंटर कालेज में प्राचार्य सुनील कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

इसके अलावा विभिन्न महादलित टोलों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्र के प्रति एकता एवं समर्पण का संदेश दिया गया। पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बना रहा। मौके पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा संजय कुमार सिंह, नप ईओ रामविलास दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन, नप सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, नप उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, अबु तौराब, सुशील जायसवाल आदि सहित अन्य ने सभी झंडोत्तोलन स्थल पर उपस्थित रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon