Purnia News: भेलवा में नाला निर्माण में धांधली, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत सोनदीप मिलिक पंचायत के भेलवा गांव में जिला परिषद द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायतें सामने आ रही हैं। गांव के कई लोगों ने आरोप लगाया है कि नाला निर्माण बिना किसी सूचना बोर्ड के किया जा रहा है और उसमें बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, महज दो इंच की सीमेंट ढलाई की गई है, जो दो दिन भी नहीं टिक सकी और टूटने लगी है।
भगवान पंडित, युगल किशोर बास्की, फुलमनी देवी, मुकेश कुमार महतो सहित कई ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए बताया कि जब उन्होंने इस विषय में संबंधित पदाधिकारी से जवाब मांगा, तो उन्हें धमकाया गया। ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि जनता के पैसों से हो रहे कार्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। वहीं भवानीपुर के प्रशिक्षु बीडीओ विकास कुमार ने कहा है कि मामले की शिकायत मिली है और जल्द ही इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।