SAHARSA NEWS :रणधीर वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन एनआईसीसी सिटानाबाद ने क्लब ऑफ इलेवन स्टार को 4 विकेट से पराजित किया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : संजीव झा सामाजिक एवं आर्थिक विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का शुक्रवार को तीसरा मैच क्लब ऑफ इलेवन स्टार एवं एन आई सी सी सीटानाबाद के बीच खेला गया। जिसमें एन आई सी सी सीटानाबाद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते क्लब ऑफ इलेवन स्तर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए क्लब ऑफ इलेवन स्टार ऋषिकेश के 41 रन, मिनटूल के 20 रन की सहायता से 111 रन बनाया। जिसके जवाब में एन आई सी सी सीटानाबाद ने नीतीश के 47 रन, साकीब के 27 रन,लकी के 16 रन की सहायता से 6 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल की। इस प्रकार एनआईसीसी सीटानाबाद ने क्लब ऑफ इलेवन स्टार को 4 विकेट से पराजित किया।एन आई सी सी सीटनाबाद की ओर से जफर ने 4 विकेट,रंजन ने 2 विकेट एवं प्रांजल ने 2 विकेट एवं क्लब ऑफ इलेवन स्टार की ओर से ऋषिकेश ने 3 विकेट एवं राहुल ने 3 विकेट प्राप्त किया। निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह एवं उमंग कुमार तथा स्कोरर प्रिंस एवं बिट्टू थे।आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार दे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, जिला क्रिकेट संघ पूर्व सचिव बादल कुमार, बिश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, कौशिक राज फूल इत्यादि थे।मैच के सफल संचालन में प्रिंस, आयुष, राहुल, शिवम, बिट्टू, रहबर, अंकित, अभिनव, अमन, रवि, श्रवण इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर