SAHARSA NEWS: श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा के लिए किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित,19 से 28 मार्च तक नलकूप पुरब बाजार मे दस दिवसीय आयोजन

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा के भव्य दिव्य आयोजन को लेकर ब्रह्म बेला में यज्ञ स्थल पर विधिवत वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया। किसी भी यज्ञ के प्रारंभ से पूर्व ध्वजारोहण किया जाता है क्योंकि यज्ञ निर्विघ्नता पूर्वक संपन्न हो। आयोजन समिति के सदस्य सागर कुमार नन्हें ने बताया की यज्ञ के प्रति मनुष्य के मन में सुविचार उत्पन्न हो सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ श्री राम महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 19 मार्च से होने जा रहा है। जो 28 मार्च को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ समापन होगा। तत्पश्चात प्रतिमा विसर्जन होगा।नलकूप पूरब बाजार में आयोजित ध्वजारोहण का कार्य आचार्य डॉ नवनीत कुमार के द्वारा संपन्न करवाया गया एवं मुख्य यजमान प्राण मोहन सिंह युगल जोड़ी के साथ पूजा पर बैठे।

पूजन मुख्य रूप से संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजू, बुल्लू झा, कर्नल प्रो गौतम भगत, विजय बसंत सिंह, समाजसेवी विजय गुप्ता, ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अमरज्योति जायसवाल, विनीत सिंह, अभिजीत सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार, विवेक झा, अभिषेक गुप्ता,इशान सिंह, अंकित सिंह, चौधरी राणा, गोलू सिंह, रिशु सिंह, समीर कुमार मिठू, कामेश्वर ठाकुर, विनय मिश्रा,गोविंद पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर