सहरसा

SAHARSA NEWS; नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद किए थे : सुदर्शन गौतम

SAHARSA NEWS अजय कुमार, सिमरी बख्तियारपुर: अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर गुरूवार को चिड़ैया संकूल के मध्य विद्यालय रैठी में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकूल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम की अध्यक्षता में शिक्षकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती एवं पराक्रम दिवस मनाईं गयी। उनके तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने शिक्षक-शिक्षिका एवं अभिभावकों को संबोधित कर कहा की सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डाले।शिक्षक नेता श्री गौतम ने कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिद फौज का गठन किया था।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिवकुमार, परमानंद कुमार, नवनीत कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, सुप्रभा कुमारी, सरिता कुमारी, एकता भारती, दिगंबर, संकर, प्रमोद, गुरूदेव अन्य मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *