सरसी थाना में सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

अंग इंडिया संवाददाता/सरसी (पूर्णिया)/

सरसी थाना परिसर में बुधवार को आगामी सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने की। इसमें विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्षों के साथ-साथ पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने सभी से पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि डीजे एवं अन्य ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा अश्लील गानों के बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने की हिदायत दी और वैदिक विधि से पूजा-अर्चना करने का आग्रह किया। साथ ही, बैठक में शामिल विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले झंडोत्तोलन की जानकारी भी ली गई।

बैठक में समाजसेवी राज किशोर सिंह, महादेवपुर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि विपिन साह, मझुआ प्रेमराज पंचायत मुखिया अजय चौहान, जियनगंज पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता, अखिलेश सिंह, वरुण पांडे, पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान, सरसी थाना के पुअनि भारत कुमार, आलोक कुमार, प्रदीप कुमार सहित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon