PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के तथा मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के सौरभ कुमार के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर चयन होने पर, क्षेत्र में खुशियों की लहर पैदा हो गई है तथा सभी बधाईयां दे रहे हैं । गांव के पवन कुमार ने बताया कि सौरभ कुमार पिता सदन केशरी तथा माता सुनिता देवी की तीन संतानों पुत्री लवली कुमारी, छोटा भाई कौरव कुमार में से पहली संतान हैं । सौरभ ने सबौर कृषि विश्वविद्यालय से पडाई की थी । उन्होंने बिहार सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित कृषि सेवा की परीक्षा मार्च 2024 में प्रदेश में बीसी 2 में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि जेनरल कटेगरी में उनका 65 वां रैंक आया था । इंटरभ्यू के बाद उनका सेलेक्शन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर हुआ है । सौरभ कुमार बताते हैं कि उन्होंने सेल्फ स्टडी भी किया था । अपनी सफलता के लिये वे अपने माता-पिता, गुरूजनों, षुभचिंतकों को देते हैं । उनकी सफलता की खबर मात्र से क्षेत्र में खुशियांे की लहर दौड गई है । मौके पर विधायक शंकर सिंह, प्रमुख प्रतिमा कुमारी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार जायसवाल, पूर्व प्रमुख अजय कुमार शर्मा सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । जबकि माता-पिता-भाई-बहन ने खुशियां जाहिर करते हुये कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बडा खुशियों का क्षण है । सौरभ हमेशा ही कुशाग्र बुद्धि का रहा तथा अपना अध्ययन करता रहा ।